Yamaha r15s –: चीते से भी तेज रफ्तार वाली YAMAHA की ये बाइक कंटाप लुक के साथ, मिल रही इतनी कीमत पर अगर आप तगड़े फीचर्स वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं। जिसमें तगड़ी फीचर्स के साथ-साथ उसका लुक भी शानदार हो और माइलेज भी अच्छी देती हो तो आज हम आपको यामाहा कंपनी की बहुत ही गजब की बाइक के बारे में बताएंगे हाल ही में यामाहा कंपनी ने भारतीय बाजारों में YAMAHA R15S BIKE लॉन्च किया जिसकी रफ्तार चीते जैसी है। इसका लुक बहुत ही कंटाप है।
और इसमें तगड़े फीचर्स दिए गए हैं जो बहुत ही कमाल की बाइक है। अगर आप कंटाप लुक वाले बाइक लेना चाहते हैं। तो यह बाइक आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। जिसे देखने के बाद आप इसे खरीदने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे तो चलिए यामाहा आर 15 एस के फीचर्स के साथ-साथ इसके कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
YAMAHA R15S BIKE Price
अगर यामाहा R15S की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,65,200 रुपये है। यह कीमत एक्स शोरूम की बताई गई है। इस मोटरसाइकिल को मात्र एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। बताई गई कीमत आपके शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
YAMAHA R15S BIKE Features
यामाहा R15S की फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के रूप में आपको एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही गियर पोजीशन इंडिकेटर ,समय देखने के लिए घड़ी, फ्यूल गेज, टेकोमीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और एबीएस वार्निंग लाइट सहित अन्य डिस्प्ले शामिल किया गया है। इसमें आसान क्लच लीवर क्रिया के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है।
इसके अन्य विशेषताओं में आपको ड्यूल हॉर्न और एक साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी मिलेगा। इसके अलावा भी आसान क्लच लीवर एक्शन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच भी शामिल है। जो आपको इंजन के आक्रामक तरीकों से ब्रेक लगाने पर रियर व्हील को लॉक होने से बचाता है।
YAMAHA R15S BIKE Engine
यामाहा R15S की इंजन की बात करें तो इसमें 155cc, सिंगगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन शामिल किया गया है, जो 18.4PS पर 10,000 Rpm और 14.2Nm पर 7,500rpm की शक्ति जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें प्रदूषण कम करने के लिए 80% पेट्रोल मिश्रण के साथ 20% एथेनॉल का इस्तेमाल किया गया है। जो उत्सर्जन को काम करता है। जिससे प्रदूषण में कटौती होती है, यानी इस बाइक में आपको प्रदूषण होने का खतरा बिल्कुल नहीं रहता है।
YAMAHA R15S BIKE Suspensions and break
यामाहा R15S मैं ब्रेकिंग कार्यों के लिए आगे और पीछे दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जिसमें फ्रंट में 282mm और पीछे में 220mm का डिस्क ब्रेक डुअल- चैनल ABS के साथ शामिल किया गया है। इसमें स्पीड ब्रेकर और खराब सड़कों से निपटने के लिए 170 मेंमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 11 लीटर की है, और इसके फ्रंट में100/80-17 टायर और पीछे की तरफ 140/70R17 रेडियर टायर शामिल किया गया है।
YAMAHA R15S BIKE Mileage
यामाहा R15S की माइलेज की बात करें तो यह बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। यानी आप 1 लीटर पेट्रोल से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।
YAMAHA R15S BIKE Colours
यामाहा R15S दो अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। जिसमें आप अपने अनुसार से कलर सेलेक्ट कर सकते हैं इसमें मैट ब्लैक और रेसिंग ब्लू का कलर शामिल किया गया है, जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है।
YAMAHA R15S BIKE Rivals
यामाहा r15s का मुकाबला की बात करें तो सेगमेंट में कोई भी सीधा प्रतिस्पर्धी नहीं है लेकिन उचित प्रीमियम पर बजाज पल्सर आरएस 200 और हीरो करिज्मा एक्सएमआर से हो सकता है।