Yamaha MT15 V2 :- Yamaha कि ये खूंखार बाइक, पावरफुल इंजन से लेंस, बस 20,000 रुपए की आसान किस्त पर ले जाएं घर, भारतीय बाजारों में यामाहा ने हाल ही में MT 15 V2 लॉन्च किया जिसमें डिजिटल डिस्पले, ऑल-एलइडी लाइट्स और इनवर्टेड फोकर्स जैसे शानदार फीचर्स शामिल किए हैं। जिससे इसका लुक और भी शानदार दिखता है। वैसे लोग जो स्पोर्टी और शक्तिशाली मोटरसाइकिल चाहते हैं।
उसके लिए Yamaha MT15 V2 बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है। आप यामाहा कि ये शानदार बाइक आसान किस्त पर खरीद सकते है। आज के समय मे एक साथ पैसा जुटाना मुसकिल होता है। लेकिन आपको परेसन होने की कोई जरूरत नहीं है। आप शानदार फीचर्स के साथ-साथ तगड़ी इंजन और 56 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने वाले शानदार बाइक आसान किस्तों में अपना बना सकते हैं। आज की पोस्ट में हम आपको यामाहा एमटी 15 V2 के शानदार फीचर्स और प्राइस के साथ-साथ आसान किस्त के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आइए शुरू करते हैं।
Yamaha MT15 V2 EMI plan
यामाहा एमटी 15 V2 की सबसे टॉप वैरियंट की कीमत 1,73,200 बताया गया है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की है। इस बाइक को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको 20,000 की डाउन पेमेंट की भुगतान करनी होगी। 36 महीने के कार्यकाल पर 9.7 परसेंट ब्याज की दर से 5,690 प्रतीक मां ईएमआई देना होगा 3 वर्ष का आसान किस्त चुकाकर पूरी तरह अपना बना सकते हैं। इसमें बताई गई एमी प्लान डीलरशिप और आपके शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम जाकर संपर्क करें।
Yamaha MT15 V2 Price
यामाहा MT 15 V2 तीन वेरिएंट और 8 रन को में उपलब्ध है। जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,68,000 है और यह बाइक डार्क मेट ब्लू शेड्स और मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर डेल एक वेरिएंट की कीमत 1,72,700 बताई गई है और यह सियोन स्ट्रॉर्म, साइबर ग्रीन आईस फ्लुओ – वर्मिलियन, मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध है। और इसके सबसे टॉप वैरियंट टॉप- ऑफ़ द लाइन यामाहा मॉन्सटर एनर्जी मोटोजीपी संस्करण की कीमत 1,73,200 है। यह सभी कीमत (एक्स शोरूम) की बताई जा रही है अलग-अलग जगह पर इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है।
Yamaha MT15 V2 Engine
यामाहा एमटी 15 V2 में 155 सीसी लिक्विड कूल्ड SOHC सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। ऊर्जा बहुत ही पावरफुल इंजन है जो 18.4 पीएस पर 10,000 आरपीएम और 14.1 म पर 7,500 आरपीएम की शक्ति जनरेट करता है। इसके अलावा इसके इंजन में वीवीए (वेरिएबल वाल्व एक्चूएशन सिस्टम दिया गया है जिससे पूरे रेप रेंज में अच्छी पावर और टॉर्च की उपलब्धता कि निश्चित करता है। इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर बताया गया है।
Yamaha MT15 V2 Suspensions and break
यामाहा एमटी 15 v2 में ब्रेकिंग कार्यों के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है इसके फ्रंट में 282 एमएम डिस्क ब्रेक और पीछे में 282 एमएम डिस्क ब्रेक शामिल किया गया है। इसके डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर निर्मित, एक उल्टा कांटा और एक लिंक्ड-प्रकार मोनोशॉक शामिल किया गया है।
यामाहा 15 V2 में 17 इंच के अलॉय व्हील लगाया गया, जिसमें 100 सेक्शन फ्रंट और 140 सेक्शन के रियर टायर शामिल किया गया है। इसके सीट की ऊंचाई 810 एमएम बताई गई है। यामाहा एमटी 15 V2 में 17 इंच के अलॉय व्हील लगाया गया है। जिसमें 100 सेक्शन के फ्रंट और 140 सेक्शन के रियर टायर शामिल किया गया है। जहां केवल रेयर में रेडियल टायर लगाया है, इसमें 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
Yamaha MT15 V2 Features
यामाहा MT 15 V2 मैं बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ सक्षम एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल किया गया है। जिससे आप वी-फी कनेक्ट करके अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको कॉल एसएमएस और ईमेल अलर्ट की जानकारी मिलेगी और इसके साथ ही आपके फोन की बैटरी की स्थिति भी दिखाई देगा कि आपका बैटरी कितना चार्ज है।
इसमें आप और भी विभिन्न प्रकार की जानकारी ले सकते हैं अंतिम पार्क की गई स्थिति, खराबी की सूचना ईंधन खपत ट्रैक्टर आदि की सुविधा मिलेगी इसके अलावा सुविधाओं की सूची में आपको साइड स्टैंड और एक ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त आपको खतरनाक लाइट अब डीएक्स वेरिएंट पर मानक के रूप में आती है।
Yamaha MT15 V2 Mileage
यामाहा एमटी 15 V2 की माइलेज की बात करें तो यह 56.87 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर बताई गई है। अगर आप इस बाइक में एक बार टैंक फुल करवा देते हैं तो आप 560 किलोमीटर की यात्रा बड़े ही आसानी से तय कर सकते हैं।
Yamaha MT15 V2 Colours
यामाहा एमटी 15 v2 में आपको आठ अलग-अलग रंगों का विकल्प मिलेगा जिसमें आप अपने पसंदीदा कलर सेलेक्ट कर सकते हैं। इन आठ रंगों में मैटेलिक ब्लैक, आईस फ्लू वर्मिलियन, डार्क मट्ठे ब्लू, साइबर ग्रीन, ब्लैक मैटेलिक एक्स, सियान स्ट्रांग ओर रेसिंग ब्लू रंगों का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें जितनी भी कलर दिए गए हैं सारे के सारे बहुत ही शानदार है।
Yamaha MT15 V2 Rivals
यामाहा एमटी 15 V2 का मुकाबला केटीएम 125 ड्यूक से है अधिक शक्तिशाली लेकिन की किफायती विकल्प बजाज पल्सर एनएस 200 और बजाज पल्सर और 250 से हो सकती है।