Bullet को उखाड़ फेंकने आया Kawasaki Eliminator 450, पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी

 Kawasaki Eliminator 450: Bullet को उखाड़ फेंकने आया Kawasaki Eliminator 450′ पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी, बदलते समय में सबका डिमांड भी काफी अलग होने लगा है ऐसे में ही भारतीय बाजारों में बदलते समय के अनुसार युवाओं का डिमांड स्पोर्टी लुक और क्रूज क्रूज बाइक का  बहुत अधिक है। आज के समय में सभी ग्राहक स्टाइलिश लुक वाली बाइक की तलाश करते रहते हैं।

अगर आप भी एस्पोटी लुक और स्टाइलिश बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए बहुत ही शानदार कावासाकी एलिमिनेटर 450 आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जिसे हाल ही जनवरी 2024 में इस बाइक को लांच किया गया जिसमें दमदार इंजन के साथ-साथ बुलेट जैसी ताकत दी गई है जिसे देखकर आप बुलेट को भूल जाएंगे इसमें बहुत ही लाजवाब फीचर्स दिए गए हैं। जिसे देखकर आप इसे खरीदने से अपने आप को नहीं रोक सकते। तो आइए कावासाकी एलिमिनेटर 450 के कीमत के साथ-साथ इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 Kawasaki Eliminator 450 On Road Price

कावासाकी एलिमिनेटर की कीमत 562000 है यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की बताई गई है इसमें आपको रंगों का विकल्प नहीं मिलेगा यह केवल एक ही रंग ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

Kawasaki Eliminator 450
Kawasaki Eliminator 450

 Kawasaki Eliminator 450 Features

कावासाकी एलिमिनेटर की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको काफी अलग-अलग एडवांस फीचर शामिल किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें इसमें रैडोलाजी ऐप दिया गया है। जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं इसके साथ ही इसमें एक गोल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। जिससे आप अपने स्मार्टफोन कनेक्ट करके मैसेज पढ़ सकते हैं कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें डिजिटल बार-स्टाइल टेकोमीटर ,इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, क्लॉक, ऑडोमीटर, डुअल ट्रिप मीटर, वर्तमान और औसत माइलेज, कूलेंट तापमान, रखरखाव अनुस्मारक और शेष फ्यूल रेंज जैसी सुविधा दी गई है।

 Kawasaki Eliminator 450 Engine

कावासाकी एलिमिनेटर की इंजन की बात कर तो इसमें 451 सीसी पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 9,000 आरपीएम पर 45 पीएस और 6,000 आरपीएम पर 42 पीएस की शक्ति जनरेट करता है। इस इंजन को असिस्ट और स्लीपर क्लच के साथ 6 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Kawasaki Eliminator 450
Kawaski Eliminator 450

 Kawasaki Eliminator 450 Suspension and brake

कावासाकी एलिमिनेटर 450 में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है ब्रेकिंग कर्तव्यों को दोहरे चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में 310 मिमी डिस्क ब्रेक और रियल में 240 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 120 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ 41 मिमी टेलीस्कोप और 90 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्व शामिल किया गया है। इसका ग्राउंड क्लेरेंस 150 मिमी है। इसका कुल वजन 176 किलोग्राम है। ईंधन टंकी क्षमता 13 लीटर दिया गया है।

Kawasaki Eliminator 450 Colour

कावासाकी एलिमिनेटर 450 में आपको रंगों का अधिक विकल्प नहीं मिलेगा कवास की एलिमिनेटर मात्र एक धात्विक फ्लैट स्पार्क काला रंग में उपलब्ध है।

Kawasaki Eliminator 450
Kawasaki Eliminator 450

Kawasaki Eliminator 450 Rivals

कावासाकी एलिमिनेटर का मुकाबला किवे v302c और सबसे अधिक शक्तिशाली रॉयल एनफील्ड सुपर उल्का 650 से है।

माइलेज का बादशाह Hero की यह खूंखार बाइक,एक स्मार्टफोनए की कीमत पर, ले जाए घर

Leave a Comment