KTM को उखाड़ फेंकने आई Kawasaki Ninja 400, कंटाप लुक और शानदार फिचर्स के साथ, इतनी कीमत पर ले जाए अपने घर

Kawasaki Ninja 400: KTM को उखाड़ फेंकने आई Kawasaki Ninja 400 कंटप लुक, शानदार फिचर्स के साथ, इतनी कीमत पर ले जाए अपने घर,  हाल ही में कावासाकी ने कावासाकी निंजा 400 बाइक लॉन्च किया जिसे देख कस्टमर इसकी दीवानी हो गए इसमें शानदार फीचर्स के साथ-साथ बेहतर लुक भी दिया गया है

जिस कारण से इस बाइक और भी शानदार दिखाई देती है अगर आप भी स्कूटी लुक वाली बाइक्स खरीदना चाहते हैं तो कास्ट की निंजा 400 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। तो लिए कावासाकी निंजा 400 के फीचर्स के साथ-साथ इसकी कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kawasaki Ninja 400 Price

कावासाकी निंजा 400 की कीमत 5,24,000 रुपए है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की है। इसमें कलर का विकल्प नहीं मिलेगा यह बाइक लाइम ग्रीन सिंगल कलर में उपलब्ध है। जिसमें बहुत ही शानदार फिचर्स भी दिए गए है।

Kawasaki Ninja 400
Kawasaki Ninja 400

Kawasaki Ninja 400 Features

कावासाकी निंजा 400 की फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी एडवांस फीचर दिए गए हैं इसमें स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर (सफर की दूरी मापने वाला यंत्र) टेकोमीटर, एलइडी टेल लाइट, ओडोमीटर और इधर गेज शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। और गियर पोजीशन इंडिकेटर और मल्टी फंक्शन एलसीडी स्क्रीन शामिल है।

Kawasaki Ninja 400 Engine

कावासाकी निंजा 400 में इंजन की बात करें तो इसमें 399 सीसी पैरेलल ट्विन लिक्विड- कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 45 पीएस पर 1,0000 आरपीएम और 39 पीएस पर 11,000 आरपीएम की शक्ति जनरेट करती है। इसके साथ ही इसमें स्लीपर क्लच और एसिस्ट के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है। इसकी खास बात यह है। की इसका इंजन बहुत ही पावरफुल दिया गया है। 

Kawasaki Ninja 400
Kawasaki Ninja 400

Kawasaki Ninja 400 Suspensions and break

कावासाकी निंजा 400 में ब्रेकिंग कार्यों के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसकी फ्रंट में 286 मिमी डिस्क ब्रेक है। और रियर में 193 में भी रियल ब्रेक दिया गया है। इसमें फ्री लोड एडजेस्टेबल मेनू शॉप के साथ एक में भी टेलीस्कोप दिया गया है। इस बाइक आगे और पीछे 17 इंच के टायर दिया गया है।

Kawasaki Ninja 400 Colours

दुख की बात यह है कि कावासाकी निंजा 400 में आप रंगों का विकल्प नहीं मिल पाएगा कावासाकी निंजा 400 एक अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। इसमें लाइम ग्रीन कलर उपलब्ध है।

Kawasaki Ninja 400
Kawasaki Ninja 400

Kawasaki Ninja 400 Mileage

कावासाकी निंजा 400 की माइलेज की बात करें तो यह आपको 24.18 प्रति किलोमीटर की माइलेज देती है। कावासाकी निंजा पावरफुल बाइक है जिसका इस्तेमाल रेस के लिए भी किया जाता है।

 Kawasaki Ninja 400 Rivals

कावासाकी निंजा 400 का मुकाबला केटीएम आरसी 390 से है यह केटीएम आरसी 390 को कड़ी टक्कर देगी इसके अलावा टीवीएस अपाचे आरआर 310 और बीएमडब्ल्यू की 310 आरआर से है।

sKTM को धूल चटाने आई yamaha कि यह खलनायक बाइक, शानदार फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी

Leave a Comment