Odysse Electric hawk को देखकर सबकी नींद उड़ी, पावरफुल बैटरी के साथ देती है।170 की रेंज और जबरदस्त परफॉर्मेंस जानिए कीमत, ओडीसी इलेक्ट्रिक हॉक एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो बहुत ही धाकड़ स्कूटी है। जिसमें कई डिजिटल फीचर्स शामिल किए गए हैं जो की बेहतरीन प्रदर्शन करती है। भारतीय बाजारों में इस स्कूटी की सबसे ज्यादा बिक्री है। जो कम कीमत में मिलने के साथ-साथ एक बार पूर्ण चार्ज होने पर 170 किलोमीटर की दूरी तय करती है। जिस कारण से यह स्कूटी सबकी पसंद बन चुकी है। इस पोस्ट में हम आपको और सी इलेक्ट्रिक हवक के कीमत के साथ-साथ इसके सभी फीचर्स के बारे में भी जानकारी देंगे।
Odysse Electric hawk Price
ओडीसी इलेक्ट्रिक हॉक दो वेरिएंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 99,400 है। जो की 1,17,950 तक जाती है। जिसमें और सी इलेक्ट्रिक हॉक लाइट की कीमत 99400 है और ओडिसी इलेक्ट्रिक हैक प्लस की कीमत 117950 है। यह बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इनमें कई सारे फीचर्स भी दिए गए हैं इसके बावजूद भी या इतने कम कीमत पर उपलब्ध है आप चाहे तो इलेक्ट्रिक स्कूटी को सस्ते फाइनेंस प्लान की सुविधा पर भी ले सकते हैं।
Odysse Electric hawk Features
ओडीसी इलेक्ट्रिक हॉक की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको एक चार्जिंग पॉइंट मिलेगा मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीड मिटर और डिजिटल ट्रिमिटर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डबल डिस्क ब्रेक सिस्टम है। इसमें 1800 वाट का मोटर लगा है। जो 44nm की अधिकतम शक्ति जनरेट करता है।
Odysse Electric hawk Motor
ओडीसी इलेक्ट्रिक हॉक मैं 1800 वाट का मोटर लगाया गया है। जो की 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड की सुविधा देती है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक लगाया गया है। जिससे आप ब्रेकिंग सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं। स्कूटर को 2 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं। एक बार पूरी तरह चार्ज हो जाने के बाद आप 170 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर सकते हैं।
Odysse Electric hawk Performance
अगर ओडीसी इलेक्ट्रिक हॉक स्कूटर की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें 3.6 के का लिथियम आयन बैट्री पैक लगाया गया है जो सिंगल चार्ज पर 170 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। यानि यदि आप बैटरी को एक बार फूल चार्ज कर लेंगे तो आप 170 किलोमीटेर की दूरी तय कर सकते है।
Odysse Electric hawk Suspensions and break
ओडीसी इलेक्ट्रिक हॉक स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए रियल में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। जिससे आप स्कूटी चलाते समय उसे कंट्रोल में कर सकते हैं।
Odysse Electric hawk Colour
ओडीसी इलेक्ट्रिक हॉक चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। जिसमें आपको चारकोल ब्लैक, ग्रेविटी ग्रे इंटेक्स रेड और मैरिज व्हाइट रंगों का विकल्प मिलता है जिसमें आप अपने पसंद के अनुसार कलर सेलेक्ट कर सकते हैं।
Odysse Electric hawk Rivals
ओटीसी इलेक्ट्रिक हॉक का मुकाबला टीवीएस इक्यूब बजाज चेतक और ओला S1 प्रो से है।
TVS NTORQ 125 आ गया TVS की यह धासू एक्टिवा स्कूटर , कम कीमत में मिल रहे शानदार माइलेज,जानिए कीमत