Royal Enfield super meteor 650 :- Royal Enfield की यह क्रूजर बाइक के कातिलाना लुक देखकर सबके होस उड़े, टकाटक फीचर्स के साथ मिल रही इतनी कीमत पर, रॉयल एनफील्ड एक क्रूजर मोटरसाइकिल है। जो अपने शानदार फीचर्स और कंटाप लूक के कारण भारतीय बाजारों में फेमस है। आज के समय में जितने भी नवयुवक हैं सभी लोग कंटाप लुक वाली बाइक के तलाशी में रहते हैं जिसे देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने कंटाप लुक वाली बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 को लांच किया जिससे उसकी छवि भारतीय बाजारों में हमेशा के लिए बनी रहे
और यह बाइक लॉन्च होते ही भारतीय बाजारों में तहलका मचाना शुरू कर दिया। आज की पीढ़ी में जितने भी नवयुवक है। इस बाइक को देखते ही इसके दीवाने हो गए अगर आप भी कंटाप लुक वाली फ्लैगशिप क्रूजर बाइक लेना चाहते हैं। तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की यह बाइक बढ़िया विकल्प हो सकता है। आज की लेख में हम आपको रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 के की फीचर्स के साथ-साथ कीमत के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आइए शुरू करते हैं।
Royal Enfield super meteor 650 Price
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 को कई रंग विकल्पों के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। जिम एस्ट्रल वेरिएंट (काला नीला और हारा)रंग की कीमत 3,63,900 बताया गया है। जबकि इंटरस्टेलर वेरिएंट (हार और ग्रे) की कीमत 3,79,187 रुपए है। इन सबों में सबसे अंतिम प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 394347 रुपए बताया गया है।
इनमें आपको (लाल और नीला) रंगों का विकल्प मिलता है। यह सारी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की बताई जा रही है। अलग-अलग शहर और डीलरशिप के अनुसार इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम के डीलरशिप से संपर्क करें।
Royal Enfield super meteor 650 Royal Enfield super meteor 650 Emi plan
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 की ऑन रोड दिल्ली की कीमत भारतीय बाजारों में 3,63,900 बताई गई है। जिसमें आपको सबसे पहले 40,559 रुपए डाउन पेमेंट देनी होगी जिसमें 3 साल की अवधि के लिए 6% की ब्याज की दर से 11,092 रुपए प्रतिमा किस्त के रूप में चुकाकर आसानी से एनफील्ड सुपर मिटियर 650 को अपना बना सकते हैं। यह इमाई प्लान आपके लिए बहुत काम में आ सकती है।
अगर आपके पास एक साथ मोटी रकम जमा नहीं हो पा रही है। तो आप एमी प्लान की सुविधा का लाभ उठाकर एनफील्ड सुपर मिटियर 650 जैसे क्रूजर बाइक खरीद सकते हैं। बताई गई एमी प्लान शहर और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम के डीलरशिप से संपर्क करें
Royal Enfield super meteor 650 Features
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 मैं बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं इसमें एक ट्विन-पार्ड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोलदिया गया है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड मीटर 350 के जैसे ही टर्न व्हाइट टर्न नेविगेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें स्पीडोमीटर ओडोमीटर टेकोमीटर एलइडी तैल लाइट और सफर की दूरी मापने वाला यंत्र शामिल किया गया है।
इसके साथ ही इसे और भी शानदार बनाने के लिए आरामदायक लंबी दूरी की सवारी के लिए आरामदायक सवारी रुख के साथ एक चोड़ी कम स्लांग सीट और साइड पैनल में एक यूएसबी पोर्ट शामिल किया गया है। जिससे आप बाइक चलाते समय अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। अपने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सहायता से कॉल एसएमएस अलर्ट की जानकारी ले सकते हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप भी शामिल है।
Royal Enfield super meteor 650 Engine
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 की इंजन की बात करें तो इसमें बहुत ही दमदार इंजन दिया गया है। इसमें कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के समान 648 सीसी ट्विन सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। जो 650 ट्विंस के 47.45 स और 52 एमएम की तुलना में 47 स और 52.3 म की शक्ति जनरेट करता है।
Royal Enfield super meteor 650 Suspensions and break
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 मैं ब्रेकिंग कार्यों के लिए फ्रंट और पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके फ्रंट ब्रेकिंग को डुएल चैनल एब्स के साथ 320 में डिस्क ब्रेक दिया गया है और पीछे 300 मिमी यूनिट डिस्क ब्रेक द्वारा सुशोजित किया गया है जिससे आप बाइक चलाते समय बड़े ही आसानी से इसे नियंत्रित कर सकते हैं।
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 में पहली बार फ्री लोड एडजेस्टेबल ट्विन रियर सॉक्स के साथ 46 में इनवर्टेड फ्रंट फ्रॉक शामिल किया गया है। इसके अलावा मिश्र धातु के पहिए के दोनों सिरों पर मोटी 100 सेक्शन सामने और 150 सेक्शन पीछे ट्यूबलेस टायर लगाया गया है। इस बाइक का कुल वजन 241 किलोग्राम है। और इसकी ईंधन टैंक की क्षमता 15.7 लीटर की है। इसके साथ ही 135 मिमी क्लीयरेंस है।
Royal Enfield super meteor 650 Colours
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 सात अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, सेलीस्टियल रेड, इंटरस्टेलर ग्रे, सेलीस्टियल ब्लू, ऑस्ट्रेल ग्रीन, ऑस्ट्रेल ब्लू और इंटरऑस्ट्रेलियर ग्रीन शामिल है। इसमें आपको रंगों का बहुत सारा विकल्प मिलता है आप अपने पसंदीदा कलर सेलेक्ट कर सकते हैं।
Royal Enfield super meteor 650 Mileage
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 की माइलेज की बात करें तो यह बाइक 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेजदेती है। जिसमें आप 1 लीटर पेट्रोल डालकर 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।
Royal Enfield super meteor 650 Rivals
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियर 650 का मुकाबला क्लास की बाल्कन एस रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से है। समान कीमत पर Qj मोटर SRK 400 ,KTM 390 एडवेंचर और अल्ट्रावायलेट f77 खरीद सकते हैं।
64 km माइलेज के साथ धूम मचा रही Bajaj कि यह बाइक, टकाटक फिचर्स के साथ जानिए कीमत